
शादी वाली रात पत्नी ने लिया पति का टेस्ट,
फेल होने पर कर दिया रिजेक्ट !
ग्वालियर, मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर का है जहाँ ट्विंकल (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की की शादी प्रबुद्ध खंडेलवाल से हुई, मई में दोनों ने सात फेरे ले लिए लेकिन, पत्नी को सुहागरात को पति की मर्दानगी पर शक हुआ। बावजूद इसके वो रिश्ते को निभाती रही मगर, जब हनी मून पर पति पत्नी के साथ कुछ तब ट्विंकल का शक यकीन में बदल गया और उसने पति की मर्दानगी को लेकर सच्चाई ससुराल पक्ष के सामने रख दी। ससुराल वाले भी जब कुछ नहीं तो बात लड़की के परिवार तक गयी और फिर पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने और धोखा देने का पुलिस केस दर्ज करा दिया।
इसके बाद होना क्या था, पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ 420 का केस दर्ज कर लिया और लड़की की शिकायत पर प्रताड़ित करने के आरोप की जांच की जा रही है।
Leave a Reply