
शिल्पा शेट्टी ने जब पहनी साड़ी तो, वायरल हो गई तस्वीरें
ये है न्यूज़ ऑफ़ माय इंडिया !!
मुंबई, बॉलीवुड हीरोइन शिल्पा शेट्टी दिनों-दिन और भी खूबसूरत होती जा रही हैं। हाल में ही उन्हें एक इवेंट के दौरान देखा गया जहां उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। शिल्पा ने वन शोल्डर ब्लाउज साड़ी वियर की थी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। उनकी साड़ी की खास बात थी प्लू। साड़ी का प्लू काफी स्टाइलिश था, जोकि उनको यूनिक लुक दे रहा था। अपने आउटफिट के साथ उन्होंने इयररिंग्स पहने थे। हेयरस्टाइल और मेकअप की बात करें तो उन्होंने सिंपल पोनी की हुई थी। साथ में लाइट मेकअप किया हुआ था। साड़ी के साथ शिल्पा ने सिल्वर हील्स पहनी थी। साड़ी में शिल्पा काफी कम्फर्टबल लग रही थी।
देख लीजिये एक झलक –
Leave a Reply