
नई दिल्ली: राहुल गांधी की जैकेट पर जंग छिड़ गई है. इस जैकेट की कीमत 68 हजार बताई जा रही है. बीजेपी, कांग्रेस पर निशाना साध रही है क्योंकि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सूट पर अक्सर हमला बोला है और सरकार को सूट बूट की सरकार बताया है. अब बीजेपी इस जैकेट को लेकर हमलावर हो रही है.
राहुल गांधी ने काफी वक्त पहले एक कार्यक्रम में अपना फटा कुर्ता दिखाया था. राहुल गांधी ने कहा था, ”मोदी हमेशा गरीबों की बात करते हैं लेकिन कभी गरीबों के साथ नहीं दिखते. उनके कुर्ते कभी फटते नहीं हैं लेकिन वो फटे कपड़े वालों की बात करते हैं.” इसके बाद राहुल गांधी ने अपने कुर्ते की जेब में हाथ डाला था और उनका हाथ कुर्ते के बाहर आ गया था.
सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी के हिंदुत्व को जैकेट से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल यदि खुद को शिव भक्त बताते हैं तो देशी कपड़े भी पहनें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे खुद विदेशी कपड़े पहनते हैं और इसे बुरा नहीं समझते.
राहुल गांधी चुनाव के सिलसिले में मेघालय में हैं. शिलांग में हुए एक कार्यक्रम में वे ब्लू जींस और ब्लैक जैकेट पहने हुए दिखे. बीजेपी का आरोप है कि ये जैकेट 68 हजार रुपये की है. मेघालय भाजपा ने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें जैकेट का स्क्रीनशॉट लगा हुआ था.
Leave a Reply