
नई दिल्ली, आखिरकार देश में अब कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसले की घड़ी सामने आ ही गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 को लेकर 56 इंच का सीना भी दिखा दिया। राज्यसभा में जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह ने आर्टिकल 370 को हटाने की सिफारिश की वैसे ही हंगामा खड़ा हो गया और देश में जिस तरह से कश्मीर को लेकर चर्चाएं शुरू हुईं वो दिनभर चलती रहीं।
अपने इस बड़े व् क्रांतिकारी फैसले से गृह मंत्री अमित शाह ने जता दिया कि वो मिशन कश्मीर के मामले में किसी भी तरह की कोताही के मूड में नहीं हैं। बहरहाल, अब इस फैसले के बाद लद्दाख को भी अलग राज्य बना दिया गया है और इसके क्या परिणाम आते हैं ये देखनी वाली बात होगी।
Leave a Reply